Friday, July 1, 2022

बिना कपड़ों के सोने के हैं इतने फायदे, जानकर आप भी ऐसे ही सोना शुरू कर देंगे !

 


कुछ लोग ये सोचते हैं कि टाइट कपड़ो में उन्हें अच्छी नींद आएगी लेकिन पूरी रात करवटें बदलते हुए गुजर जाती है, यही हाल ढीले कपड़े वालों का भी है लेकिन यदि हम कहें कि इंसान को नग्न होकर सोना चाहिए तो आपके कान को भरोसा नही होगा. ये क्या बात कर दिया नग्न होकर कौन सोता है भला! जी हां नग्न होकर सोने के उतने फायदे हैं जिनके बारे में जानने के बाद आप भी आज से हर रात कपड़े उतार कर सोया करेंगे… जानिए वो फायदे!

मानसिक तनाव से निजात

बिना कपड़ों के सोने से हमारे दिमाग को शांति के साथ-साथ राहत भी मिलती है. इस अवस्था मे सोने से हम जो भी दिन में परेशानियां झेलते हैं उसे सोते समय भूल जाते हैं. आपको शायद मालूम नही हो पर बिना कपड़ों के सोने से शरीर पर कपड़ो का कोई दाग नही होता और चेहरे में चमक बढ़ती है. अगले सुबह आपके अंदर इतना ऊर्जा होता है कि कोई भी काम बिना परेशानी के कर सकते हैं.

चुस्त कपड़ो से नुकसान

जो लोग गर्मी के दिनों में भी चुस्त कपड़े पहनकर सोते हैं उन्हें पता होना चाहिए कि हमारे शरीर की गर्मी छिद्रों के मदद से बाहर नही निकल पाते. ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे चुस्त कपड़े शरीर की त्वचा पर मौजूद सूक्ष्म छिद्रों को बंद कर देता है। इससे हम पूरी रात गर्मी के शिकार होते हैं और ये बीमारियों को बुलावा देता है. त्वचा रोग भी इन्ही चुस्त कपड़ों के दुष्प्रभावों में से एक है.